प्रवेश प्रक्रिया

बी0ए0 प्रथम वर्ष

इण्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण छात्र / छात्राएं बी0ए0 प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु पात्र हैं । प्रवेशार्थी को कार्यालय से छपा हुआ आवेदन पत्र तथा नियमावली 200/- जमा करके प्राप्त करना चाहिए । प्रवेश के पूर्व नियमावली का अध्ययन करना आवश्यक है । आवेदन पत्र को भरकर निम्न संलग्नों के साथ जमा करें । विषय – बी0ए0 भाग के प्रवेशार्थी को तीन विषय चुनना होगा ।

बी0ए0 द्वितीय वर्ष

बी0ए0 प्रथम वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण छात्र / छात्राएं बी0ए0 द्वितीय वर्ष में प्रवेश पाने के पात्र हैं । नियमावली एवं आवेदन पत्र 200/- जमा करके प्राप्त करेंगे । आवेदन पत्र भरकर प्रथम वर्ष के अंकपत्र की प्रमाणित छायाप्रति संलग्न करके जमा करना होगा ।

बी0ए0 प्रथम वर्ष में चुने गए तीनों विषय द्वितीय वर्ष में भी पढ़ना होगा ।

बी0ए0 तृतीय वर्ष

बी0ए0 द्वितीय वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण छात्र / छात्राएं बी0ए0 तृतीय वर्ष में प्रवेश पाने के पात्र हैं । नियमावली एवं आवेदन पत्र 200/- नकद जमा करके प्राप्त करेंगे । आवेदन पत्र में प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष के अंकपत्र की प्रमाणित छायाप्रति संलग्न करके जमा करना होगा ।

बी0ए0 तृतीय वर्ष में केवल दो विषयों का चयन करना है । पूर्व कक्षा में पढ़े हुए तीन विषयों में से एक विषय छोड़ना होगा ।