डॉ० देवेंद्र कुमार उपाध्याय
(एम०ए०, पी- एच०डी०)
Mobile No.: 9415571708
मुझे बड़ा ही हर्ष हो रहा है कि जिस संकल्प के साथ रामकृष्ण परमहंस पी0जी0 कालेज कैसरगंज – बहराइच की स्थापना की गयी अपने उन सभी उद्देश्यों की अभीष्ट हेतु महाविद्यालय उत्तरोत्तर विकास के पथ पर अग्रसर है । छात्र / छात्राओं के बौद्धिक ज्ञान के साथ हम उनके अन्तर्मन में ज्ञान एवं विज्ञान की एक ऐसी धारा प्रवाहित करना चाहते हैं, जिसके शिक्षा के मूल उद्देश्य मानव के चतुर्दिक विकास की अभीष्ट हो अर्थात छात्र / छात्राओं में चारित्रिक विकास के सुसंस्कार एवं बौद्धिक स्वतंत्रता का एक ऐसा समन्वय स्थापित करना जो अपने लोक से सम्पूर्ण राष्ट्र को अभिभूत कर दें । महाविद्यालय के इस अभीष्ट की प्राप्ति एवं यश विस्तार में सतत् प्रयत्नशील एवं तत्पर प्राचार्य, प्राध्यापक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी, प्रबन्ध तन्त्र एवं मित्रगण जिनके सम्बल में महाविद्यालय चहुँमुखी विकास की ओर अग्रसर है । आभार एवं धन्यवाद के पात्र हैं । हम सभी का अहर्निश प्रयास है कि यह महाविद्यालय ज्ञान गंगा के अविरल प्रवाह एवं समाज में अपनी निर्णायक भूमिका का निर्वाहन करे ।