श्री राजेन्द्र सिंह
प्रबन्धक,
महाविद्यालय की सर्वांगीण व्यवस्था, नियंत्रण व योग्य छात्र/छात्राओं के प्रवेश, शिक्षण एवं विकास और इनके विकास के आवश्यक अंग गुरूजनों का समुचित मान सम्मान एवं समांतर स्थापित कर उन्हें अपने छात्र / छात्राओं के कल्याणार्थ, सजग कर्तव्यनिष्ठ एवं प्रोत्साहन आदि कार्य महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं का प्रबन्ध तंत्र करेगा । प्रबंध तंत्र के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं को ज्ञान व जीवनोपयोगी शिक्षा सुलभ कराने हेतु सतत् प्रयत्नशील है साथ ही अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक रह कर सामंजस्य एवं सदभाव से कालेज के स्वच्छ प्रबंधन एवं कुशल प्रशासन हेतु कृत संकल्पित है और अपने महाविद्यालय के विद्यार्थीगण एवं गुरूजनों से समुचित कार्य व्यवहार एवं व्यवस्था की पूर्ण अपेक्षा रखते हुए आशा करता हूँ कि यहाँ के शिक्षार्थी एवं गुरूजन भी अपने आचार एवं कर्तव्यों का पालन सुनिश्चित कर महाविद्यालय को विकास के क्षितिज पर पहुंचाने में सफल होंगे व यशस्वी बनेंगे ।