I-Card and library card

I - Card and library card

प्रवेश के बाद छात्र/छात्रायें प्रवेश रसीद दिखाकर पुस्तकालय से परिचय-पत्र एवं पुस्तकालय कार्ड प्राप्त करके उस पर अपने फोटो लगाकर प्राचार्य से हस्ताक्षर अवश्य करायें। हस्ताक्षर युक्त परिचय पत्र एवं पुस्तकालय कार्ड ही मान्य होगा। एवं तभी तुस्तकें प्राप्त होंगी। परिचय-पत्र खो जाने पर विशेष परिस्थितियों में प्राचार्य से आदेश के बाद बीस रूपया जमा करने पर दूसरा परिचय पत्र प्राप्त होगा। इसी प्रकार पुस्तकालय कार्ड पन्द्रह रूपया जमा होने पर प्राप्त होगी।

किसी भी शिक्षण संस्था में पुस्तकालय का विशेष महत्व होता है महाविद्यालय में पुस्तकों से सुसज्जित पुस्तकालय है। विद्यार्थियों को चाहिए कि अपने खाली घण्टों में वाचनालय में शान्ति पूर्वक बैठकर पुस्तको, समाचार पत्रों, मासिक व पाक्षिक पत्रिकाओं का अध्ययन करे।