Dicipline

अनुशासन:

महाविद्यालय के आचार्य, प्राचार्य, छात्र, छात्राएं, कर्मचारी एक कुटुम्ब के रूप में रहेंगे । प्रत्येक छात्र आत्म संयम एवं अनुशासन में रहेंगे । कोई समस्या आने पर प्राचार्य / प्रबन्धक से समाधान प्राप्त करना चाहिए । निम्न निर्देशों का पालन आवश्यक है –

1. अपने वाहन ताला लगाकर खड़ा करेंगे ।
2. महाविद्यालय की दीवालों व फर्नीचर पर कुछ नहीं लिखेंगे ।
3. छात्राओं के कामन रूम में प्रवेश नहीं करेंगे ।
4. छात्र अपने साथ बाहरी लोगों को नहीं लायेंगे ।
5. अपना परिचय पत्र साथ में रखेंगे । मांगे जाने पर दिखाना अनिवार्य होगा ।
6. महाविद्यालय के अन्दर पान, मसाला, सिगरेट, गुटखा का सेवन वर्जित होगा ।
7. छात्र / छात्राएं मोबाइल का प्रयोग शिक्षण कक्ष में नहीं करेंगे । अन्यथा मोबाइल जब्त कर लिया जायेगा ।
8. महाविद्यालय परिसर में तड़क भड़क वाले परिधान धारण करना वर्जित है । बालिकाओं को जीन्स पहनकर नहीं आना चाहिए ।
9. महाविद्यालय शिक्षा एवं ज्ञान का पूजास्थल है इसे स्वच्छ और सुन्दर बनाये रखने में सहयोग दें।
10. छात्र / छात्राओं का अध्ययनोन्मुऱ बनाने में संरक्षकों का सहयोग वांछित है ।
11. अवकाशों की सूचना नोटिस बोर्ड पर यथा समय दी जायेगी ।